Jamshedpur News :
जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान के निर्देश पर नगर निकाय की ओर से नया बाजार और मारवाड़ी पाड़ा रोड क्षेत्र में ट्रेड लाइसेंस को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया गया. नगर परिषद ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि के लिए वैध ट्रेड लाइसेंस अनिवार्य है. इसी क्रम में गठित निरीक्षण टीम ने दुकानों का दौरा कर लाइसेंस की स्थिति की जांच की और दुकानदारों को संबंधित नियमों की जानकारी दी. जिनका लाइसेंस समाप्त हो चुका है, उन्हें जल्द नवीनीकरण कराने का निर्देश दिया गया. इस अभियान में राजस्व निरीक्षक उमेश प्रजापति, राहुल कुमार दास, नसीम अख्तर, पर्यवेक्षक दिनेश कुमार और स्पैरो सॉफ्टेक के होमगार्ड बल की सक्रिय भूमिका रही. नगर परिषद ने साफ किया कि यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा और सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को समय पर लाइसेंस लेने या नवीनीकरण कराने की अपील की. अन्यथा नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

