Jamshedpur News :
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रविवार को प्लेटफॉर्म नंबर दो पर एक साथ तीन-तीन ट्रेनों के लगने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. परेशान यात्रियों ने बताया कि पार्सल गेट की ओर बादाम पहाड़ से बड़बिल जाने वाली मेमो ट्रेन खड़ी थी. उसके पीछे बरहमपुर वंदे भारत ट्रेन को रोका गया था, इसके ठीक पीछे बादाम पहाड़ जाने वाली मेमो ट्रेन खड़ी थी. अमूमन एक प्लेटफॉर्म पर दो ट्रेनें टाटानगर स्टेशन पर प्लेस होती हैं, लेकिन तीन-तीन ट्रेनों के एक ही प्लेटफॉर्म पर लगने की वजह से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल रहा. लगातार अनाउंसमेंट होने के बाद भी यात्रियों को यह समझ नहीं आ रहा था कौन सी ट्रेन कहां जायेगी. इस कारण यात्री ट्रेन में चढ़ने से पहले अन्य सहयात्रियों और कर्मचारियों से पूछताछ करते दिखे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

