27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटानगर पोस्ट ऑफिस में खुलेआम शराब पीने के मामले में 3 सस्पेंड, एक को ड्यूटी से हटाया

Tatanagar Post Office News: टाटानगर पोस्ट ऑफिस में ड्यूटी के दौरान खुलेआम शराब पीने के मामले में डाक विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. 3 मई 2025 की रात को टाटानगर पोस्ट ऑफिस परिसर में डाक कर्मचारियों ने परिसर के भीतर खुलेआम शराब का सेवन किया था. इस संबंध में एक मीडिया रिपोर्ट सामने आने के बाद विभागीय जांच के आदेश जारी किये गये थे.

Tatanagar Post Office News: टाटानगर पोस्ट ऑफिस में ड्यूटी के दौरान खुलेआम शराब पीने के मामले में डाक विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. 3 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. एक अन्य कर्मचारी को ड्यूटी से हटा दिया गया है. मीडिया के जरिये केंद्रीय संचार मंत्रालय के संज्ञान में आने के बाद यह कार्रवाई की गयी है.

जांच के बाद हुई कार्रवाई

वरीय डाक अधीक्षक परमानंद कुमार के निर्देश पर एएसपी (वेस्ट) परीक्षित सेठ ने इस मामले की जांच की. जांच में आरोप सही पाये गये. इसके बाद एलएसजी डाक सहायक नितेश कुमार, ओवरसियर अमित कुमार ठाकुर और नाइट गार्ड जितेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दया गया. जीडीएस बीपीएम सूरज कुमार साहू को भी ड्यूटी से हटा दिया गया है.

3 मई की रात उजागर हुआ था मामला

3 मई 2025 की रात को टाटानगर पोस्ट ऑफिस परिसर में डाक कर्मचारियों ने परिसर के भीतर खुलेआम शराब का सेवन किया था. इस संबंध में एक मीडिया रिपोर्ट सामने आने के बाद विभागीय जांच के आदेश जारी किये गये थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

डाक विभाग ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी

यह मामला केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संज्ञान में आते ही डाक विभाग ने ऐसी अनुशासनहीनता को गंभीर सेवा उल्लंघन माना. स्पष्ट किया कि कार्यालय परिसर में इस प्रकार का आचरण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. विभाग ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की बात दोहरायी है.

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: आज 14 मई को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें

Weather Alert: गुमला के बाद अब रांची और खूंटी में अगले 3 घंटे में गरज के साथ वज्रपात की चेतावनी

सेना के सम्मान में रांची में तिरंगा यात्रा, संजय सेठ बोले- 140 करोड़ जनता निभा रही अपना कर्तव्य

वैज्ञानिक भी नहीं ढूंढ़ पाये झारखंड के निर्झर का रहस्य, भीषण गर्मी में भी मिलता है फ्रिज जैसा ठंडा पानी

मालामाल होंगी झारखंड की महिलाएं, मंईयां सम्मान की लाभुकों को एक साथ मिलेंगे 5000 रुपए, कर लें ये काम

कपड़ा, शिक्षा, स्वास्थ्य और ईंधन पर कहां होता है ज्यादा खर्च? गांव में या शहर में?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel