21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा वेटनरी अस्पताल: बिना कष्ट के पालतू जानवर होंगे बेहोश, इलाज की हैं आधुनिक सुविधाएं, ये है लेटेस्ट ट्रीटमेंट फीस

Tata Veterinary Hospital: जमशेदपुर के टाटा वेटनरी अस्पताल में पालतू पशुओं का आधुनिक तरीके से इलाज किया जा रहा है. इसके लिए नयी दरें (ट्रीटमेंट फीस) लागू की गयी हैं. पालतू पशुओं की देखभाल के लिए सुविधाएं बढ़ी हैं. हर महीने 900 से अधिक पालतू जानवरों का इलाज किया जा रहा है. एक्सरे और सोनोग्राफी की सुविधाएं शुरू कर दी गयी हैं. जल्द ही गैसियस एनेस्थेसिया, डेंटल स्कैलर, इसीजी और एंडोस्कोपी जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

Tata Veterinary Hospital: जमशेदपुर-लौहनगरी जमशेदपुर जहां लोहे का उत्पादन होता है, वहीं जानवरों के प्रति भी यहां के लोगों का दिल बेहद कोमल है. हाल के दिनों में पशु प्रेमियों (पेट लवर्स) की संख्या तेजी से बढ़ी है, जिसके चलते पालतू जानवरों की देखभाल की जरूरतें भी बढ़ी हैं. इसी वजह से टाटा स्टील यूआइएसएल द्वारा संचालित वेटनरी अस्पताल में संसाधनों का विस्तार किया जा रहा है. हर महीने 900 से अधिक पालतू जानवरों का इलाज किया जा रहा है. इलाज की नयी दरें (ट्रीटमेंट फीस) लागू की गयी हैं.

बिना कष्ट के जानवर होंगे बेहोश, कई सुविधाएं होंगी शुरू


अस्पताल में अब तक एक्सरे और सोनोग्राफी की सुविधा शुरू की जा चुकी है. जल्द ही गैसियस एनेस्थेसिया, डेंटल स्कैलर, इसीजी और एंडोस्कोपी जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. गैसियस एनेस्थेसिया की सुविधा से इलाज के दौरान जानवर को बिना कष्ट दिए बेहोश किया जा सकेगा. वहीं डेंटल स्कैलर से दांतों की बेहतर सफाई होगी और इसीजी और एंडोस्कोपी से दिल और आंतरिक अंगों की निगरानी संभव होगी.

ये भी पढे़ं: झारखंड में 26 हजार शिक्षकों की होगी बहाली, 301 सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र सौंपकर बोले सीएम हेमंत सोरेन

हर माह 15 पालतू जानवरों का हो रहा अंतिम संस्कार


जमशेदपुर में हाल ही में पालतू पशुओं के लिए एक पेट क्रिमेटोरियम भी खोला गया है. इसका रिस्पांस अच्छा मिल रहा है. यहां हर माह औसतन 15 से अधिक पालतू जानवरों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. इसके अलावा अस्पताल में हर माह 550 एंटी रेबीज टीकाकरण किया जा रहा है और 300 आवारा कुत्तों का बंध्याकरण व रेबीज से बचाव का टीका भी लगाया जा रहा है. अस्पताल में हार माह औसतन 900 से अधिक कुत्ते, बिल्लियां और अन्य पालतू पशु इलाज के लिए आते हैं. इन सेवाओं के लिए नयी दरें भी लागू की गयी हैं.

टाटा वेटनरी अस्पताल : नयी दरें


सेवा/उपचार शुल्क (₹)
कंसल्टेशन और ट्रीटमेंट 400
फॉलोअप ट्रीटमेंट 300
माइनर सर्जिकल केस 800
माइनर ऑपरेशन 1500
मेजर ऑपरेशन 7000
एंटी रेबीज वैक्सीनेशन 400
एक्सरे 600
अल्ट्रासोनोग्राफी 1500

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel