19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिवार और झामुमो के लिए अपूरणीय क्षति है रामदास सोरेन का जाना, बोले सुदिव्य कुमार सोनू

Sudivya Kumar in Jamshedpur: सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि झामुमो केवल एक राजनीतिक दल नहीं है, बल्कि एक मजबूत सामाजिक संगठन भी है, जो अपने सदस्यों और उनके परिवारों के साथ हर परिस्थिति में एकजुटता से खड़ा रहता है. मंत्री सोनू ने कहा कि रामदास सोरेन का योगदान झारखंड की राजनीति और समाज के लिए अविस्मरणीय है.

Sudivya Kumar in Jamshedpur: झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता रहे रामदास सोरेन के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए मंगलवार को राज्य के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू उनके घोड़ाबांधा स्थित आवास पहुंचे. यहां उन्होंने रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें जोहार कहा.

झामुमो परिवार ने एक मार्गदर्शक खो दिया – सोनू

मंत्री ने कहा कि यह दुःखद घटना न केवल एक परिवार के लिए, बल्कि संपूर्ण झामुमो परिवार के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है. झामुमो परिवार ने एक मार्गदर्शक और संरक्षक खो दया है. मंत्री ने कहा कि वे शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और उन्हें सांत्वना देते हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘झामुमो राजनीतिक दल ही नहीं, सामाजिक संगठन भी’

उन्होंने कहा कि झामुमो केवल एक राजनीतिक दल नहीं है, बल्कि एक मजबूत सामाजिक संगठन भी है, जो अपने सदस्यों और उनके परिवारों के साथ हर परिस्थिति में एकजुटता से खड़ा रहता है. मंत्री सोनू ने कहा कि रामदास सोरेन का योगदान झारखंड की राजनीति और समाज के लिए अविस्मरणीय है. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया और आदिवासी समाज की बेहतरी तथा राज्य के समग्र विकास के लिए अपना जीवन समर्पित किया.

इसे भी पढ़ें

साहिबगंज में बबलू कबाड़ीवाला के यहां इडी का छापा, पत्नी-बेटी से 12 घंटे तक की पूछताछ

झारखंड कैडर के आइपीएस कुलदीप द्विवेदी सीबीआइ के संयुक्त निदेशक बने

राज्यसभा में गूंजा सूर्या हांसदा एनकाउंटर केस, आदित्य साहू ने कही ये बात

ऑस्ट्रेलिया में बनी पिस्टल और 50 कारतूस के साथ राहुल गैंग के 4 अपराधी गिरफ्तार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel