वर्ष 2017 में बनी मार्केट कॉम्प्लेक्स की 84 दुकानें बेकार पड़ी थीं, सरकार को हो रहा था राजस्व का नुकसान
जिला परिषद प्रशासन ने एजेंसी के साथ किया करार, एजेंसी 1.71 लाख रुपये प्रतिमाह देगी रेंट
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला स्थित मार्केट कॉम्प्लेक्स में अब दुकानें नहीं खुलेंगी. जिला परिषद प्रशासन ने निर्णय लिया है कि यहां झारखंड सरकार की कौशल विकास योजनाओं के अंतर्गत स्किल डेवलपमेंट का रेजिडेंशियल ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया जायेगा. इसके लिए एक निजी एजेंसी (हरदेश साहू) के साथ अनुबंध किया गया है. यह एजेंसी प्रति माह ₹1.71 लाख का किराया प्रशासन को देगी. करार के बाद से मासिक किराया वसूली शुरू हो चुकी है और जल्द ही प्रशिक्षण कार्य भी शुरू होने की उम्मीद है. वर्ष 2017 में करोड़ों रुपये की लागत से यह मार्केट कॉम्प्लेक्स तैयार हुआ था, लेकिन तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से अब तक इसका उपयोग नहीं हो सका था. अधिकांश दुकानें जर्जर हालत में थीं और केवल कुछ ही दुकानें संचालित हो रही थीं. लंबे समय से यह कॉम्प्लेक्स गंदगी व उपेक्षा का शिकार था, जिससे सरकारी संपत्ति व्यर्थ पड़ी थी और सरकार को आर्थिक नुकसान हो रहा था.हाल ही में नियुक्त जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनिकेत सचान और उनकी टीम ने इस दिशा में सक्रियता दिखायी. पहले कॉम्प्लेक्स की सफाई करवायी गयी और फिर टेंडर के माध्यम से स्किल ट्रेनिंग सेंटर के लिए अनुभवी एजेंसी का चयन किया गया. यह एजेंसी वर्तमान में जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में भी स्किल डेवलपमेंट का कार्य कर रही है. जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनिकेत सचान ने बताया कि यह पहल जिले के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगी. युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ आवास की भी सुविधा दी जायेगी, जिससे वे पूरी एकाग्रता के साथ सीखने पर ध्यान केंद्रित कर सकें. यह पहली बार है जब घाटशिला के किसी सरकारी मार्केट कॉम्प्लेक्स का उपयोग दुकानों के बजाय स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर के रूप में किया जा रहा है, जो एक सराहनीय पहल मानी जा रही है.
इनकी मिलेगी ट्रेनिंग
इस रेजिडेंशियल ट्रेनिंग सेंटर में झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत युवाओं को विभिन्न ट्रेड्स में प्रशिक्षण दिया जायेगा. इनमें इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, कारपेंटर, सिलाई-कटाई, टूरिज्म, हॉस्पिटैलिटी, आइटी, हेल्थकेयर, रिटेल सहित अन्य कौशल शामिल है.वर्जन….
घाटशिला मार्केट कॉम्प्लेक्स में जल्द स्कील डेवलपमेंट का रेजिडेंशियल ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा, इससे जिले के युवा विभिन्न ट्रेड में ट्रेनिंग लेकर स्वावलंबी बनेंगे. इसके लिए प्रशासन ने कदम उठाया है.
अनिकेत सचान, कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद सह डीडीसी, पूर्वी सिंहभूम.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है