jamshedpur news : मकर संक्रांति एवं टुसू पर्व को लेकर शहर में 14-15 जनवरी को नो इंट्री रहेगी. उपायुक्त, एसएसपी व पुलिस उपाधीक्षक यातायात ने संयुक्त रूप से नो इंट्री संबंधी आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक 14 और 15 जनवरी को सुबह 4 से रात 11 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान केवल बसों का परिचालन होगा. मकर संक्रांति और टुसू पर्व को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से शहर में नो इंट्री लगाने का फैसला किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

