Jamshedpur News :
भालुबासा में महिला से सोने की चेन छिनतई के मामले में सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में आजादनगर गुलजार कॉलोनी निवासी ताबिस समर और मो. रिजिक उर्फ मुजब्बिल शामिल है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर छिनतई में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है. सीतारामडेरा थाना में पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार युवकों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मालूम हो कि गत 29 मई को सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भालुबासा बैंक ऑफ इंडिया के पास बागुनहातु की पूजा देवी के गले से सोनी की चेन छीन कर बदमाश फरार हो गये थे. पूजा देवी पति के साथ बाइक पर थी. इस संबंध में पूजा देवी ने सीतारामडेरा थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है