Jamshedpur News :
भुइयांडीह के बाबूडीह में छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट और हवाई फायरिंग के मामले में सिदगोड़ा पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने फायरिंग में प्रयुक्त पिस्तौल और दो गोली बरामद की है. गिरफ्तार युवकों में मानगो रामकृष्ण कॉलोनी पायल सिनेमा के पीछे का रहने वाला बीरु नामता और बाबूडीह कोन्दा बस्ती निवासी सोनू शर्मा शामिल है. सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि गत 10 दिसंबर को भुइयांडीह के बाबूडीह में राज शर्मा व उसके घरवालों ने श्याम महानंद और उनकी पत्नी मंजू महानंद के साथ घर में घुसकर मारपीट की थी. इसके अलावा हवाई फायरिंग भी की गयी थी. उक्त मामले में राज शर्मा, मनोज शर्मा और विकास भुइयां को गिरफ्तार कर 11 दिसंबर को जेल भेजा गया था. शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर बीरु नामता और सोनू शर्मा को गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर फायरिंग में प्रयुक्त पिस्तौल व दो जिंदा गोली बरामद की गयी. मारपीट के बाद बीरु नामता ने ही दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग की थी. इस मामले में अबतक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

