Jamshedpur News :
सोमवार को पूरे शहर में रामनवमी का झंडा जुलूस निकला. बारीडीह बस्ती बजरंग अखाड़ा में इस बार खास तौर पर तैयारियां की गयी थी. दोपहर तीन बजे से ही श्रद्धालुओं का जुटान मंदिर परिसर में होने लगा था. पूरे विधि-विधान से पूजा की गयी. इसके बाद बारीडीह बस्ती के साथ ही बारीडीह मर्सी अस्पताल होते हुए विभिन्न रास्ते से गुजरते हुए बारीडीह बस्ती नदी तट पर झंडा को ठंडा किया गया. इस दौरान सैकड़ों युवा व क्षेत्र के महिला-पुरुष इसमें शामिल हुए. इस दौरान एक भव्य झांकी भी निकली. जिसमें भगवान श्रीराम, हनुमान, माता सीता, लक्ष्मण के साथ ही विभिन्न देवी-देवताओं व दानव की वेश में जुलूस में शामिल थे, जो लोगों की मुख्य आकर्षण का केंद्र बने थे. वहीं, बारीडीह दुर्गापूजा मैदान स्थित पंचवटी बजरंग अखाड़ा की ओर से भी भव्य झंडा जुलूस निकाला गया. बारीडीह चौक पर हजारों लोग मौजूद थे. यहां आतिशबाजी के साथ ही तलवार व लाठी-डंडे के जरिये करतब का प्रदर्शन किया. यहां से सभी धीरे-धीरे एग्रिको चौक की ओर बढ़े. इस बीच में जगह-जगह पर सेवा शिविर लगायी गयी थी, जहां चना-गुड़, रसना, पेप्सी, लस्सी समेत कई अन्य चीजें वितरित की जा रही थी. एग्रिको चौक पर रामनवमी के झंडा विसर्जन जुलूस के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने जय श्रीराम और वंदे मातरम के नारों से माहौल को भक्तिमय और देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया. सड़कों पर निकले जुलूस में बजरंग बली की झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं, जहां भगवान हनुमान के विभिन्न रूपों को प्रस्तुत किया गया. इन झांकियों के साथ लोग सेल्फी लेने के लिए उत्साहित दिखे.कितना झंडा विसर्जन जुलूस निकला
थाना : लाइसेंसी : गैर लाइसेंसी
बिरसानगर : 05 : 01गोलमुरी : 11 : 01सिदगोड़ा : 12 : 03सीतारामडेरा : 11 : 02
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

