Jamshedpur news.
जमशेदपुर पश्चिमी के नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय को शनिवार को कई स्थानों पर सम्मानित किया गया. श्री राय ने सम्मानित करने वालों के प्रति आभार प्रकट किया है. श्री राय के बिष्टुपुर स्थित आवास सह कार्यालय में भाजपा के साकची मंडल के मनोज सिंह, शत्रुघ्न गिरी, सुनील सिंह आदि ने भेंटकर जीत की शुभकामनाएं दी. भाजपा के ही अशोक सिंह, जयकुमार सिंह आदि ने श्री राय से भेंट कर उन्हें जीत की हार्दिक बधाइयां दीं. दोपहर में डिमना के हरि ओम नगर में आयोजित सम्मान समारोह में श्री राय का शानदार स्वागत किया गया. श्री राय का मानगो साउथ प्वाइंट स्कूल में भी अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था. श्री राय की जीत की खुशी में उनके समर्थक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार की शाम सीतारामडेरा बस स्टैंड में लड्डू वितरण किया. उन्होंने बस स्टैंड के सभी काउंटर्स पर लड्डू वितरण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है