Jamshedpur News :
कपाली ओपी अंतर्गत मिल्लत नगर में शनिवार को महिला के साथ घर में युवक को देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. गुस्साये लोगों ने युवक की पिटाई कर दी. इस दौरान काफी हंगामा हुआ. सूचना मिलने पर कपाली ओपी की पुलिस पहुंची. पुलिस ने बीच-बचाव कर युवक को भीड़ से निकाला. इसके बाद महिला और युवक को पुलिस थाना ले गयी. स्थानीय लोगों ने महिला पर गलत काम करने का आरोप लगाया. हालांकि इस संबंध में किसी ने थाना में लिखित शिकायत नहीं की. पुलिस ने महिला के घर की जांच की, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. जिसके बाद देर शाम युवक और महिला को पुलिस ने छोड़ दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

