Jamshedpur News :
परसुडीह के कीताडीह में रवि यादव पर फायरिंग मामले में पुलिस रिमांड के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. रिमांड पर पूछताछ में आरोपी नेहाल तिवारी, समीर सिंह और रेहान खान ने पुलिस को बताया कि रवि यादव की हत्या की पूरी तैयारी थी, लेकिन वह बच गया. उसके खिलाफ गुस्से के कई कारण थे. रवि की हरकत ही ऐसी थी कि उसकी हत्या करने की योजना बनानी पड़ी. पुलिस सूत्रों के अनुसार रवि यादव नेहाल की बहन को तंग करता था और उसे रास्ते में अक्सर कमेंट करता था. इसी बात से नाराज होकर नेहाल ने साथियों संग मिलकर उसे मारने की योजना बनायी थी. समीर, जो ताइक्वांडो खिलाड़ी है, उसके पैर पर रवि ने चापड़ से हमला किया था. वहीं करीब तीन माह पहले रवि ने नेहाल के सिर पर भी चापड़ से हमला कर जख्मी किया था. इसके अलावा रवि आसपास के लड़कों से खुद को “रवि सर ” या “बॉस ” कहने के लिए मजबूर करता था और न मानने पर मारपीट करता था. इधर, नेहाल तिवारी की निशानदेही पर पुलिस ने कीताडीह से फायरिंग में प्रयुक्त एक देसी कट्टा और एक पिस्टल बरामद किया है, जिसे घटना के बाद छिपा दिया गया था. रवि यादव पर फायरिंग मामले में जेल में बंद मुख्य आरोपी नेहाल तिवारी, समीर सिंह और रेहान खान को परसुडीह पुलिस ने चार दिनों की रिमांड पर लिया है. सोमवार को रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद तीनों को घाघीडीह जेल भेज दिया जायेगा. गौरतलब है कि रवि यादव पर फायरिंग मामले में पुलिस ने समीर सिंह, संजय वर्मा और विवेक साह को गिरफ्तार किया था. इसके बाद नेहाल तिवारी और रेहान खान ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. पुलिस के अनुसार, इस मामले में योगेश अब भी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. वहीं नेहाल के पिता की संलिप्ता को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

