जमशेदपुर.
पुलिस-प्रशासन ने शनिवार देर रात घाघीडीह सेंट्रल जेल में छापेमारी की. छापेमारी में पहली बार डॉग स्क्वाड का भी इस्तेमाल किया गया. करीब तीन घंटे तक पुलिस ने विभिन्न वार्ड को खंगाला. छापेमारी का नेतृत्व एसडीओ पारुल सिंह और सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत कर रहे थे. उनके साथ दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी, डीएसपी विधि-व्यवस्था, सभी थाना के प्रभारियों समेत दो बस में पुलिसकर्मी पहुंचे थे. दल में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थी. जिला प्रशासन के अधिकारी इसे चुनाव के पहले की रुटीन रेड बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि किसी इनपुट के लीक होने के बाद छापेमारी की गयी. छह अप्रैल और 13 मार्च को भी उपायुक्त के नेतृत्व में घाघीडीह सेंट्रल जेल में छापेमारी की गयी थी. घाघीडीह जेल में बंद हैं बड़े आतंकी : घाघीडीह जेल के सेल में आतंकी अब्दुल रहमान कटकी और अब्दुल सामी के अलावा वार्ड में शहर के बड़े अपराधी बंद हैं. यहां विशेष रूप से उनकी जांच की गयी.जेल से अपराध संचालित होने की सूचना :
सेंट्रल जेल में कोल्हान प्रमंडल के जमशेदपुर, पश्चिम सिहंभूम और सरायकेला-खरसावां जिले के बड़े अपराधी और नक्सली बंद हैं. जेल से अपराध संचालित होने की सूचना मिलती रहती है. जेल में बंद अपराधियों द्वारा गुर्गों की मदद से रंगदारी मांगते हैं. जेलों में छापेमारी का मुख्य उद्देश्य अपराधियों के इसी नेटवर्क को तोड़ना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है