10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस नेता दिनेश पोद्दार और उत्तम मंडल के खिलाफ वारंट के लिये पुलिस ने कोर्ट में दी अर्जी

टोनी हत्याकांड में फरार कांग्रेस नेता समेत दो के खिलाफ वारंट के लिये पुलिस ने कोर्ट में दी अर्जी

टोनी सिंह हत्याकांड वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मानगो डिमना बस्ती उमा टिफिन के पास शंकोसाई निवासी टोनी सिंह हत्या के नामजद आरोपी कांग्रेस नेता नितेश पोद्दार और उत्तम मंडल के खिलाफ वारंट के लिये उलीडीह थाना की पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दी है. दोनों आरोपी फरार हैं. इस मामले में अविनाश सिंह को 48 घंटे से रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद पुलिस ने गुरुवार को वापस जेल भेज दिया. अविनाश सिंह ने कोर्ट में पिछले दिनों सरेंडर किया था. टोनी हत्याकांड में अबतक पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद नहीं कर सकी है. पुलिस ने हत्या के आरोपी उत्तम मंडल की स्कार्पियो को जब्त किया है. इसके अलावा घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया है. पुलिस की माने तो हत्याकांड में फरार उत्तम मंडल और नितेश पोद्दार की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापामारी की जा रही है. उनके खिलाफ वारंट जारी करने के लिये कोर्ट में अर्जी दी गयी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मालूम हो कि गत 15 नवंबर को मानगो डिमना बस्ती उमा टिफिन के पास स्कार्पियो कार में सवार युवकों ने टोनी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में टोनी सिंह का साथी विष्णु टुडू को भी एक गोली लगी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें