18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रायरंगपुर में पिकअप और बाइक की सीधी भिड़ंत, दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत

दुर्घटना में बाइक जलकर खाक

Jamshedpur news.रायरंगपुर.

शुक्रवार की शाम रायरंगपुर शहर के मोहुलडीहा चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 220 में तेज गति से आ रहे पिकअप वैन संख्या -OD11AD- 0677 तथा टीवीएस राइडर बाइक के बीच सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे में दोनों वाहनों में आग लग गयी तथा बाइक पूर्ण रूप से जलकर खाक हो गया. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इसके बाद हादसे के शिकार दो युवकों को रायरंगपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद रायरंगपुर टाउन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया. दुर्घटना में मृत दोनों की पहचान तीरिंग थाना क्षेत्र जेराई गांव के आकाश मुर्मू (22 वर्ष) तथा विश्वनाथ सोरेन (35 वर्ष ) के रूप में की गयी है. दोनों युवक बिसोई क्षेत्र से अपने परिजनों के घर से गांव वापसी के दौरान मोहुलडीहा चौक में पिकअप वैन के साथ दुर्घटना घटी.

बहलदा में ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत, दो बालक घायल

रायरंगपुर. शुक्रवार की सुबह बहलदा थाना क्षेत्र गम्हरिया क्रेशर के समीप बालू लादकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर में बैठा 14 वर्षीय बालक आकाश महतो की घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर से दबकर मौत हो गयी. वहीं चालक विश्वजीत बेहरा 15 वर्ष तथा सागर महतो (14 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें स्थानीय लोगों ने बहलदा अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना के बाद बहलदा थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel