जमशेदपुर. सुंदरनगर क्षेत्र के केरूवाडुंगरी पंचायत के भीतरडाडी गांव में 38वां वार्षिक दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका आयोजन केपीजेसी क्लब की ओर से किया गया. प्रतियोगिता में 24 टीम में भाग लिया. फाइनल मैच नासा स्पोर्टिंग हाकेगोड़ा व केपीजेसी क्लब भीतरडाडी के बीच खेला गया. जिसमें नासा स्पोर्टिंग ने तीन गोल दागकर विजेता बना. वहीं केपीजेसी क्लब उपविजेता बना. जबकि तीसरा पुरस्कार आजाद स्पोर्टिंग क्लब हल्दीपोखर को दिया गया. इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेन हेंब्रम, आदिवासी जन परिषद के जिला अध्यक्ष- महेंद्र अलडा, माझी बाबा विश्वनाथ मार्डी मौजूद थे. कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन करने में क्लब के अध्यक्ष दीपक मार्डी, लेदेम कुमार मार्डी, माझी बाबा गोंसाय संग्राम बास्के, मानसिंह सरदार, अतिसार सरदार, किशुन हांसदा एवं क्लब के सदस्य ने योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

