एमजीएम में जन्माष्टमी के दिन 10 बच्चों ने लिया जन्म
Jamshedpur News :
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस बार कुछ परिवारों के लिए और भी खास बन गया. जब देशभर में लोग कान्हा के जन्मोत्सव का जश्न मना रहे थे, उसी वक्त जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में 10 परिवारों के घर किलकारियां गूंजीं. रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक कुल 10 बच्चों ने जन्म लिया, जिनमें पांच बेटियां और पांच बेटे शामिल हैं. इनमें छह का जन्म सिजेरियन और चार का जन्म सामान्य प्रसव से हुआ. खासमहल स्थित सदर अस्पताल में हालांकि इस दौरान किसी बच्चे का जन्म नहीं हुआ. परिवारों ने इसे भगवान कृष्ण का आशीर्वाद माना और घरों में खुशियां बांटीं.केस-1
पोटका निवासी रीना सरदार ने बताया कि जन्माष्टमी पर उन्हें दो बच्चों की सौगात मिली- एक बेटा और एक बेटी. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है मानो कृष्ण और राधा दोनों हमारे घर पधारे हों. परिवार में उत्साह का माहौल है. मिठाई भी बांटी गयीं. हालांकि अभी दोनों नवजात का नामकरण नहीं किया गया है.केस-2
पोटका खड़िया साई निवासी सुनीता ने भी जन्माष्टमी के दिन बेटे को जन्म दिया. उन्होंने कहा कि इस दिन बेटे का जन्म होना भगवान कृष्ण का आशीर्वाद है. परिवार बेहद खुश है. नामकरण परिजनों द्वारा जल्द किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

