Jamshedpur News :
सांसद विद्युत वरण महतो ने टिनप्लेट-10 नंबर बस्ती निवासी विजय कुमार रिकी का टाटा मोटर्स अस्पताल का बकाया तीन लाख रुपये का मेडिकल बिल माफ करवा कर परिवार को शव उपलब्ध कराया. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह गिल से विजय कुमार के परिवार के लोगों ने संपर्क कर बताया कि उनकी माली हालत ठीक नहीं है. ऐसी स्थिति में वे बिल का भुगतान नहीं कर पायेंगे. मंजीत सिंह गिल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सांसद से मुलाकात कर विस्तृत जानकारी दी. इसके बाद सांसद ने टाटा मोटर्स प्रबंधन से बात कर बिल माफ करवा दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

