Jamshedpur News :
बाराद्वारी खाऊ गली के समीप सड़क किनारे बने एक स्थायी गुमटी को जुस्को क्यूआरटी टीम ने रविवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच गिरा दिया. कार्रवाई सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुई, जब मजदूर लगाकर गुमटी को जमीन से उखाड़कर नीचे गिरा दिया गया. गौरतलब है कि खाऊ गली में अधिकांश दुकानें अस्थायी प्रकृति की है, लेकिन हाल ही में एक स्थायी गुमटी बनायी गयी थी. इसके कारण वहां हमेशा ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी. इस नये अतिक्रमण की सूचना कंपनी के स्थानीय तहसीलदार ने जुस्को प्रबंधन और थाना को दी थी. कार्रवाई के दौरान गुमटी मालिक या उसका कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं था. गुमटी हटाने के बाद क्यूआरटी टीम ने मौके पर मौजूद अन्य दुकानदारों को भी चेतावनी दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाराद्वारी पूरी तरह आवासीय इलाका है, लेकिन खाऊ गली खुलने के बाद यहां दिन और खासकर शाम-रात में जाम, पार्किंग की समस्या और दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

