जमशेदपुर. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की ओर से आयोजित होने वाली जेएससीए क्रिकेट लीग की शुरुआत संभवत: 20 नवंबर से शुरू होगी. घाटशिला उपचुनाव के कारण लीग की शुरुआत में देरी हो रही है. लीग के अधिकतर मुकाबले को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले जाते हैं. और को-ऑपरेटिव में कॉलेज चुनाव से संबंधित कई गतिविधियां हो रही है. 11 नवंबर को उपचुनाव होगा और 14 नवंबर को मतगणना होगी. इसके बाद लीग को शुरू करने की योजना है. इस वर्ष जेएससीए लीग के बी डिवीजन के मुकाबले टीजीएस ग्राउंड गम्हरिया में भी खेले जा सकते हैं. वहीं, लीग के मैच टाटा मोटर्स ग्राउंड टेल्को, को-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड व कीनन स्टेडियम में खेले जायेंगे. लीग में खेलने वाली टीमों का अफिलीएशन फॉर्म व खिलाड़ियों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

