जमशेदपुर. डीएवी बिष्टुपुर की मेजबानी में आयोजित दो दिवसीय जोगा इंटर स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हो गया. जूनियर बालक वर्ग में केपीएस मानगो की टीम चैंपियन बनी. टीम में शिद्दत राज, सुजैन, मो आरिज इकबाल, उबैद, तनवीन अशरफ शामिल थे. केपीएस कदमा उपविजेता व जुस्को स्कूल कदमा की टीम तीसरे स्थान पर रही. जूनियर बालिका वर्ग में डीएवी बिष्टुपुर विजेता, केपीएस मानगो उपविजेता व जुस्को स्कूल कदमा तीसरे स्थान पर रहा. सीनियर बालक वर्ग में डीएवी की टीम चैंपियन बनी. कारमेल उपविजेता व केपीएस कदमा की टीम तीसरे स्थान पर रही. सीनियर बालिका वर्ग में केपीएस कदमा ने खिताब जीता. जुस्को स्कूल कदमा दूसरे व कारमेल की टीम तीसरे स्थान पर रही. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी स्कूल की प्राचार्या प्रज्ञा सिंह, जोगा के उपाध्यक्ष फिरोज खान, सरफराज अहमद, अरविंद शर्मा व अन्य लोग मौजूद थे. प्रतियोगिता में दस स्कूल के कुल 111 खिलाड़ी (बालक-बालिक) ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

