जमशेदपुर. झारखंड की टीम ने अमृतसर में खेले गये सब जूनियर नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता के एक मैच में गुजरात को 5-3 से पराजित किया. झारखंड की जीत के हीरो स्ट्राइकर कार्तिक मरांडी व जैद अहमद रहे. कार्तिक ने (28वें, 33वें मिनट) ने दो गोल किये. वहीं, जैद अहमद (51वें व 61वें मिनट) ने भी झारखंड के लिए दो गोल किये. मितन सिंह ने एक गोल किया. गुजरात ने 58वें, 65वें और 80वें मिनट में गोल करके वापसी की कोशिश की. लेकिन, झारखंड ने अंत: मैच को 5-3 से अपने नाम करते हुए पूरे तीन अंक अर्जित किये. जैद को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

