जमशेदपुर. टेल्को के हुरलुंग निवासी बी नरसिंह राव (85 वर्ष) बेंगलुरु में चल रही 45वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गुरुवार को एक स्वर्ण समेत दो पदक जीते हैं. उन्होंने 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता है. चैंपियनशिप 4 मार्च से 9 मार्च तक आयोजित की गयी है. शानदार फुटबॉलर रहे बी नरसिंह राव ने 2019 में 78 वर्ष की आयु में उत्तरकाशी की 7800 फीट ऊंची ट्रेकिंग पूरी कर अपनी दृढ़ता का परिचय दिया था. वे कई बार दलमा ट्रेकिंग भी कर चुके हैं. उम्र के इस पड़ाव में भी उनकी तमन्ना एवरेस्ट फतह करने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है