जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और ओडिशा एफसी के बीच पांच मार्च को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन सुपर लीग का मैच खेला जायेगा. जेएफसी से मुकाबले के लिए ओडिशा एफसी की टीम रविवार को जमशेदपुर पहुंच गयी है. सोमवार और मंगलवार को ओडिशा की टीम टीएफए में अभ्यास करेगी. इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से की जा रही है. यह मैच ओडिशा एफसी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. अंक तालिका में छठे स्थान पर काबिज ओडिशा एफसी यह मैच जीतकर अपने प्ले ऑफ के दावेदारी को मजबूत करना चाहेगी. प्ले ऑफ में जेएफसी के अलावा, मोहन बागान, एफसी गोवा व बेंगलुरु एफसी की टीम पहुंच चुकी है. प्ले ऑफ में दो सिट अभी भी खाली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है