जमशेदपुर. गोवा में 25 अक्तूबर से ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की ओर से सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जमशेदपुर की टीम 22 अक्तूबर को गोवा के लिए रवाना होगी. टूर्नामेंट में जमशेदपुर का पहला 26 अक्तूबर को मैच गत चैंपियन एफसी गोवा से होगा. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जेएफसी की पूरी टीम कदमा स्थित फ्लैट लेट ग्राउंड में अभ्यास कर रही है. मुख्य कोच स्टीवन डायस की निगरानी में पूरी टीम एकजुट नजर आ रही है. राफेल मेसी बाउली, मदीह तलाल, मनवीर सिंह और मोहम्मद सनन जैसे प्रमुख खिलाड़ी जेएफसी के कैंप के साथ जुड़ चुके हैं. मौके पर मुख्य कोच स्टीवन डायस ने कहा कि खिलाड़ी प्रशिक्षण में काफी अच्छा कर रहे हैं. पूरी टीम एकजुट है. हम हर खामी पर काम कर रहे हैं. सुपर कप हमारे लिए अपनी ताकत को परखने का एक अच्छा मौका है. हम सकारात्मक सोच के साथ इस टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत करना चाहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

