जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी ने गोवा के बम्बोलिम मैदान पर खेले गये सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता के अपने आखिरी ग्रुप मैच में इंटर काशी को 2-0 से पराजित किया. जीत के साथ ही सुपर कप में जेएफसी का अभियान भी समाप्त हो गया है. 38वें मिनट में मेसी बाउली ने गोल करते हुए जेएफसी को पहली बढ़त दिलायी. यह गोल निकोला के कॉर्नर किक पर बाउली ने किया. जेएफसी की टीम ने दूसरे हाफ में कोच ने कई परिवर्तन किये. इस क्रम में मनवीर सिंह को भी मैदान पर उतारा गया. 82वें मिनट में मेसी बाउली के एक पास को सब्सटीट्यूट खिलाड़ी मनवीर सिंह ने गोल में बदलकर जेएफसी को मुकाबले में 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी. इंटर काशी ने मैच के आखिर में जोर लगाया. लेकिन, जेएफसी के गोलकीपर अल्बिनो गोम्स ने फ्री-किक पर शानदार बचाव करते हुए उसे नाकाम कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

