नये कानून में टेक्निकल अनुसंधान प्रमुख कड़ी : आइजी
टेल्को थाना में पदस्थापित एसआई विवेक शर्मा रहे ओवरऑल चैंपियन,चाईबासा की एसआई शशिबाला भेंगरा रही उपविजेता
Jamshedpur News :
बिष्टुपुर थाना परिसर स्थित मल्टीपर्पस हॉल में चल रहे कोल्हान पुलिस ड्यूटी मीट में जमशेदपुर की टीम विजेता, जबकि चाईबासा की टीम उपविजेता रही. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जोनल आइजी मनोज कौशिक ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. ओवरऑल चैंपियन टेल्को थाना में पदस्थापित एसआई विकास कुमार शर्मा बने, जबकि उपविजेता चाईबासा जिला की एसआई शशिबाला भेंगरा बनी. एसआई विकास कुमार शर्मा ने प्रतियोगिता में मेडिको लीगल, क्राइम इनवेस्टिगेशन, फिंगर प्रिंट और फोटोग्राफी में विजेता व उपविजेता रहे. प्रतियोगिता में कुल 10 स्पर्धा हुई. जिसमें कुल 28 प्रतिभागी पुरस्कृत किये गये. कार्यक्रम में जोनल आइजी मनोज कौशिक ने कहा कि अपराध को लेकर तीन नये कानून देश में लागू किये गये हैं. जिसमें कई नियमों में परिवर्तन किया गया है. ऐसे में अनुसंधान के लिए ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य की आवश्यकता है. साथ ही टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन अनुसंधान में एक प्रमुख कड़ी बन गयी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला में लर्निंग सेंटर बनाया जायेगा. प्रतियोगिता के आयोजन से ज्यादा से ज्यादा पुलिसकर्मी अनुसंधान के विभिन्न पहलुओं पर बेहतर तरीके से कार्य कर सकेंगे. कार्यक्रम में कोल्हान डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा, एसएसपी पीयूष पांडेय, चाईबासा एसपी राकेश रंजन, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, चाईबासा एएसपी पारस राणा, डीएसपी मनोज ठाकुर, तौकीर आलम, वचनदेव कुजूर, सन्नी वर्धन समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

