Jamshedpur Weather: जमशेदपुर-झारखंड के जमशेदपुर में मौसम के तेवर तल्ख हो गए हैं. दिन और रात के तापमान सामान्य से अधिक हैं, लेकिन इसमें और अधिक वृद्धि होने की आशंका है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 16 मार्च से तापमान में अभी की तुलना में पांच डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा होगा यानी शहर का अधिकतम तापमान बढ़कर 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि होली वाले दिन यानी 14 और 15 मार्च को शहर का तापमान बढ़ कर 40 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा.
आसमान में छाया रहेगा बादल
16 मार्च को भले तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं, लेकिन इस दिन थोड़ी देर के लिए आसमान में बादल भी छाया रहेगा. मौसम के तेवर ना सिर्फ दिन में तल्ख होंगे, बल्कि रात में भी लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार 15 मार्च से रात का तापमान भी बढ़ कर 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है.
मंगलवार को 36 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान
मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक था. हवा में आर्द्रता की अधिकतम मात्रा 56 प्रतिशत, जबकि न्यूनतम 27 प्रतिशत दर्ज की गयी.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:17 साल की उम्र में अमन साव ने थामी थी बंदूक और जेल से चलाया साम्राज्य, सोशल मीडिया पर डालता था हत्या का वीडियो
कैसा रहेगा एक सप्ताह मौसम का मिजाज (पूर्वानुमान)
तिथि : न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस) : अधिकतम ( डिग्री सेल्सियस)
12 मार्च : 22.0 : 38.0
13 मार्च : 23.0 : 39.0
14 मार्च : 22.0 : 40.0
15 मार्च : 24.0 : 40.0
16 मार्च : 24.0 : 41.0
17 मार्च : 24.0 : 40.0
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत-गवई से स्वागत- ‘राजा के सोभे ला माथे, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा में जीवित संस्कृति