जमशेदपुर. मलयेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित डब्ल्यूएफएफवाइएसइ एशिया पैसिफिक योगसन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें शहर के उभरते हुए योग खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी चमक बिखेरी. मानगो की रहने वाली अनाब्या आइशा को सब जूनियर ग्रुप-बी बालिका वर्ग में तीसरा स्थान हासिल हुआ. सब जूनिर बालिका ग्रुप-ए में राध्या चौधरी पांचवें स्थान पर रही. ट्रेडिशनल बालक ग्रुप-ए वर्ग में सिद्धार्थ सनन को चौथा स्थान मिला. ये सभी प्रतिभागी एस क्रिएटिविटी में कोच शर्मिष्ठा रॉय की निगरानी में ट्रेनिंग करती हैं. वहीं, शहर की स्मिकी सरकार को मास्टर महिला वर्ग में दूसरा स्थान मिला. मौके पर डब्ल्यूएफएफ इंडिया के अध्यक्ष अंशु सरकार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

