चार वर्षों से अधिक एक ही स्थान पर जमे रेल अधिकारियों को हटाने का मामला
40 हजार नये सदस्य बनायेगा मेंस कांग्रेस : एसआर मिश्रा
Jamshedpur News :
टाटानगर रेलवे संस्थान में आयोजित मेंस कांग्रेस की केंद्रीय कार्यकारिणी बैठक में एनएफआइआर के सहायक महासचिव सह मेंस कांग्रेस के महासचिव एसआर मिश्रा ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के निर्देशों के उल्लंघन का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जोनल प्रशासन चेयरमैन रेलवे बोर्ड के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा है. निर्देश में स्पष्ट था कि जोनल मुख्यालय में 10 वर्षों से अधिक अवधि तक जमे राजपत्रित अधिकारियों का स्थानांतरण किया जाये, लेकिन प्रशासन इसे लागू नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि संवेदनशील पदों पर वर्षों से जमे अधिकारियों का ट्रांसफर नहीं होना प्रशासनिक लापरवाही है.फेडरेशन स्तर पर उठेगा मामला
एसआर मिश्रा ने कहा कि वर्किंग कमेटी की बैठक में इस मुद्दे को फेडरेशन और बोर्ड स्तर पर जोर-शोर से उठाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यदि चेयरमैन के आदेश के बावजूद वर्षों से जमे अधिकारियों का ट्रांसफर नहीं हो रहा है, तो यह गंभीर मामला है.40 हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य
मेंस कांग्रेस के महासचिव ने कहा कि इस वर्ष संगठन का लक्ष्य पूरे जोन में 40 हजार रेलकर्मियों को सदस्य बनाना है. इसके लिए अप्रैल माह में मेंबरशिप अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में हुई विसंगतियों को लेकर न्यायालय का फैसला जल्द आयेगा और मेंस कांग्रेस फिर से पूरे जोश के साथ रेलकर्मियों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करेगी.युवा रेलकर्मियों को जोड़ने पर जोर
बैठक में संगठन में निष्क्रिय पदाधिकारियों के स्थान पर युवा रेलकर्मियों को मेंस कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने पर जोर दिया गया. बैठक में दीपांकर रॉय, रवि चटर्जी, शशि मिश्रा, सुनीता चक्रवर्ती, आरके मिश्रा समेत सभी शाखा सचिव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

