Jamshedpur News :
दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी को एक नया ब्रांड बनाया गया है. इसके लिए लोगों से टैगलाइन का नाम मांगा गया है. 21 मार्च तक टैगलाइन को जमा कर दिया जाना है. इसके विजेता को इनाम स्वरूप दो रात और तीन दिन दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में ठहरने का मौका दिया जायेगा. लोग डीएफओ जमशेदपुर और दलमा के ऑफिस में अपने टैगलाइन को जमा कर सकते हैं. जैसे प्रभात खबर का नाम है, उसका टैगलाइन है अखबार नहीं आंदोलन, उसी तरह का टैगलाइन लोग दे सकते हैं. डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि दलमा को पर्यटन और वन संरक्षण के लिए देश में एक बड़ा ब्रांड तैयार किया जाना है, जिसके लिए जरूरी है कि उसका टैगलाइन दिया जाये. इस दिशा में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

