विधायक सरयू राय के प्रतिनिधियों के साथ मानगो निगम के उप नगर आयुक्त ने की बैठक
Jamshedpur News :
विधायक सरयू राय के प्रतिनिधियों संग मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने मंगलवार को बैठक की. इसमें सिटी मैनेजर और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में सफाई, कचरा उठाव, स्ट्रीट लाइट और फॉगिंग से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई. उप नगर आयुक्त ने बताया कि कचरा उठाव अब 36 गाड़ियों से होगा, जबकि पहले यह 19 गाड़ियों से हो रहा था. सफाई कर्मियों की कार्य अवधि छह से बढ़ाकर आठ घंटे कर दी गयी है. फॉगिंग मशीनों की संख्या भी तीन से बढ़ाकर पांच कर दी गयी है. स्ट्रीट लाइट और हाइमास्ट लाइट सुधारने के लिए अब पांच टीमें काम करेंगी.उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर सभी लंबित योजनाओं को चालू किया जायेगा, अन्यथा संबंधित संवेदकों को नोटिस भेजी जायेगी. बैठक में विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह, संतोष भगत और पिंटू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

