बर्ड फ्लू से चिकन की मांग घटी, कीमतों में आयी गिरावट
Jamshedpur News :
होली को लेकर बर्ड फ्लू पर सतर्कता बढ़ा दी गयी है. रांची और बोकारो में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पूर्वी सिंहभूम में अलर्ट जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने गालूडीह से बीमार मुर्गियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल स्थित आईसीएमआर लैब भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि होगी कि वायरस मौजूद है या नहीं. बर्ड फ्लू से चिकन की मांग घटी है और कीमतों में गिरावट आयी है. बर्ड फ्लू एक संक्रामक बीमारी है, जो पक्षियों के जरिए फैलती है. यह एवियन इंफ्लूएंजा वायरस के कारण होता है, जो इंसानों को भी संक्रमित कर सकता है. इसके लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ, खांसी, थकान, बदन दर्द, कमजोरी, पेट दर्द, उल्टी और डायरिया शामिल है. संक्रमण से बचाव के लिए संक्रमित पक्षियों और खुले पोल्ट्री मार्केट से दूर रहें. हाथ धोयें, मास्क पहनें और चिकन-अंडे को अच्छी तरह पकाकर खायें.पशुपालन पदाधिकारी का पद खाली
जिले में करीब एक माह से पशुपालन पदाधिकारी का पद रिक्त है, जिससे निगरानी प्रभावित हो रही है. फिलहाल, चाईबासा के पशुपालन पदाधिकारी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इससे पहले सहायक पदाधिकारी वाइपी सिंह को कुछ दिनों तक प्रभार दिया गया था. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार करीब एक माह पहले ही रिटायर हो चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

