Jamshedpur News :
आंदोलनरत कन्वाइ चालकों ने डुमरी विधायक जयराम महतो से आंदोलन का नेतृत्व करने की मांग की है. ज्ञान सागर प्रसाद ने कहा कि चालकों ने इस संबंध में विधायक को पत्र भेजा है. चालकों का आरोप है कि एक मार्च 2024 से बोनस, न्यूनतम मजदूरी, चालकों का इंश्योरेंस, बैंक के माध्यम से वेतन आदि मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं. अब तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई है. चालकों को उनका हक दिलाने के लिए विधायक से आंदोलन का नेतृत्व करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

