कोल्हान में दो सीटों पर चुनाव लड़ने की करें तैयारी : महेंद्र पाठक
Jamshedpur News :
साकची बंगाल क्लब में चल रहे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 24वें सम्मेलन में रविवार को दूसरे दिन प्रतिनिधि सत्र में सचिव प्रतिवेदन पर 17 प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे. इसमें पार्टी के विस्तार और जन समस्याओं पर अपने सुझाव दिये. इस सम्मेलन में शामिल सीपीआई के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने पार्टी को संगठित करने व जनसंगठन को मजबूत करने का आह्वान किया. उन्होंने 2029 में कोल्हान के दो विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करने के लिए कहा. आगे कहा कि राज्य में भाजपा सरकार के समय बनी लैंड नीति को जेएमएम सरकार अपने वादे के अनुसार तुरंत निरस्त करे, बालू की कालाबाजारी पर रोक लगाये, ताकि आम जनता को उचित कीमत पर बालू मिल सके. राज्य में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग भी की गयी. इस सम्मेलन में अध्यक्ष भुनेश्वर तिवारी, राज्य के सचिव महेंद्र पाठक एवं एटक के महासचिव अशोक यादव सहित कई सदस्य मौजूद थे.सम्मेलन में 43 लोगों की बनी कमेटी
इस सम्मेलन में 43 लोगों की कमेटी बनायी गयी. जिसमें पांच सदस्यीय सचिव मंडल की घोषणा की गयी. जिनमें आरएस राय, भुवनेश्वर तिवारी, अंबुज कुमार ठाकुर, हीरा अरकने और धनंजय शुक्ला शामिल हैं. कार्य समिति ने सर्वसम्मति से अंबुज कुमार ठाकुर को जिला सचिव निर्वाचित किया. निगमानंद पॉल को सर्वसम्मति से पुनः कोषाध्यक्ष चुना गया. इस सम्मेलन में कोषाध्यक्ष निगमानंद पॉल ने तीन वर्षों का लेखा-जोखा सदस्यों के समक्ष रखा, जिसे उपस्थित प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से पारित किया. वहीं प्रस्ताव समिति के संयोजक हीरा अरकने ने चार प्रस्ताव सम्मेलन में रखे, जिसमें प्रस्तावित चार श्रम संहिताओं को वापस लेने, नौजवानों में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या, नई शिक्षा नीति और बढ़ती शिक्षा खर्च के विरुद्ध, केंद्र सरकार द्वारा किसानों के आंदोलन के समय किये गये वादों को पूरा करने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके साथ ही अंबुज कुमार ठाकुर ने जिला में जन वितरण प्रणाली में फैली अव्यवस्था की निगरानी और सुधार के लिए प्रस्ताव रखा, जिसको प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

