Jamshedpur News
: जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में वर्षों से खराब पड़े चापाकलों को हटा दिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी संजीव पासवान के आदेश पर नगर परिषद ने दो चापाकलों को काटकर हटाया. ये सड़क किनारे बेकार पड़े थे, जिससे लोग ठोकर खाकर गिर जाते थे और जाम की स्थिति बनती थी. सामाजिक कार्यकर्ता सरदार शैलेंद्र सिंह ने केंद्रीय शांति समिति की बैठक में इन्हें हटाने की मांग की थी, जिस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था. श्री सिंह ने उपायुक्त और नगर परिषद का आभार व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

