Jamshedpur News :
मानगो मुंशी मोहल्ला में ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह की हत्या के मामले में फरार घनश्याम सिंह को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक घनश्याम ने ही संतोष की हत्या के लिए हथियार उपलब्ध कराया था. घनश्याम अमरनाथ सिंह का करीबी है. गौरतलब है कि 19 जनवरी को मुंशी मोहल्ला के गुरुद्वारा रोड में संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में रोहित दीक्षित, शुभम कुमार, विमल गोप, विवेक तिवारी, अंकित शर्मा को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. घनश्याम सिंह भी हत्याकांड का नामजद अभियुक्त था. पुलिस ने उसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

