फोटो-ऋषि वरीय संवाददाता, जमशेदपुर मानगो डिमना रोड स्थित साबुन-चॉकलेट डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम में रविवार को आग लग गयी. गोदाम से धुआं निकलने पर आसपास के लोगों ने गोदाम संचालक सूरज पोद्दार को सूचित किया. सूचना मिलने पर झारखंड अग्निशमन की दमकल पहुंची. दमकलकर्मियों ने करीब आधा घंटा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि गोदाम में रखा चॉकलेट, साबुन समेत अन्य सामान बर्बाद हो गये. इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गयी थी. गोदाम संचालक सूरज पोद्दार के अनुसार गोदाम बंद था. गोदाम के बगल में ही ट्रांसफाॅर्मर है. संभवत: ट्रांसफाॅर्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण चिंगारी निकलने से गोदाम में आग लगी है. आग लगने से डेढ़ से दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने की सूचना पर उलीडीह थाने की पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है