Jamshedpur news.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी बताते हुए कांग्रेसियों ने डीडी न्यूज के पत्रकार (ऐंकर) अशोक श्रीवास्तव के खिलाफ साकची थाना में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की. प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी साकची थाना पहुंचे हुए थे. प्राथमिकी में कहा गया है कि डीडी न्यूज के पत्रकार अशोक श्रीवास्तव द्वारा गत आठ मई 2025 को जानबूझकर टीवी पर एक झूठी, भ्रामक और दुर्भाग्यपूर्ण रिपोर्ट चलायी. कार्यक्रम ‘दो टूक’ के माध्यम से पत्रकार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर टिप्पणी करते हुए झूठा वृतांत गढ़ा कि कांग्रेस पार्टी विरोधी देश के समर्थक हैं. यह न केवल तथ्यहीन है, बल्कि राष्ट्रहित, सामाजिक सौहार्द और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के प्रतिकूल है, जबकि राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से पहले ही यह स्पष्ट कर दिया है कि वह भारतीय सेना और सरकार के साथ खड़ी है और पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, सुरेश धारी, कमलेश कुमार पांडेय, केके शुक्ल, सामंता कुमार, रजनीश सिंह, राहुल गोस्वामी, दुर्गा प्रसाद समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है