डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल में गुरुवार को एक मरीज की मौत हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया. इसकी जानकारी होने पर अस्पताल की सुरक्षा में लगे होमगार्ड के जवानों ने आकर उन लोगों को शांत कराया. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिससे उसे वेंटिलेटर की जरूरत थी. अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा नहीं होने के कारण बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. मगर परिजन उसे हायर सेंटर नहीं लेकर गये, इसी बीच इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने आरोप लगाया कि मरीज को इमरजेंसी में भर्ती करने के बाद लंबे समय तक इलाज शुरू नहीं किया गया. समय पर उपचार मिलता और वेंटिलेटर उपलब्ध होता तो मरीज की जान बचायी जा सकती थी. इस मामले पर इमरजेंसी विभाग के इंचार्ज डॉ. अनूप कुमार ने कहा कि जैसे ही मरीज इमरजेंसी में आया, तत्काल इलाज शुरू कर दिया गया. ड्यूटी पर मैं खुद मौजूद था, इसलिए लापरवाही का आरोप निराधार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

