Jamshedpur News :
अक्सर हम सोचते हैं कि शिक्षा का मतलब सिर्फ डिग्री हासिल करना है. लेकिन सच यह है कि शिक्षा का असल उद्देश्य केवल किताबों तक सीमित नहीं है. यह हमें सही और गलत में फर्क करना सिखाती है, अच्छे इंसान बनने की राह दिखाती है और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का अहसास कराती है. सच्ची शिक्षा वही है, जो हमें विनम्र बनाती है, दूसरों की मदद करने की प्रेरणा देती है और जीवन की चुनौतियों का सामना करने का साहस देती है. अगर डिग्री होने के बावजूद हमारे भीतर संस्कार, मानवीय संवेदनाएं और व्यवहार की शालीनता नहीं है, तो वह अधूरी शिक्षा है. इसलिए हमें केवल अंकों और प्रमाण पत्रों के पीछे नहीं भागना चाहिए, बल्कि खुद को अच्छा इंसान बनाने की दिशा में आगे बढ़ना ही सच्ची शिक्षा है. उक्त बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. रविवार को वे एक्सएलआरआइ के टाटा ऑडिटोरियम में अरका जैन यूनिवर्सिटी के आरंभ 2025 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने निदेशक सह कुलसचिव डॉ अमित श्रीवास्तव, प्रतिकुलपति डॉ अंगद तिवारी के साथ संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान छोटे स्तर से शुरू होकर नैक ए ग्रेड हासिल यूनिवर्सिटी के रूप में स्थापित होने की झलक पेश की गयी. डॉ. अमित श्रीवास्तव ने भारत को दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ देश बताया. इस रफ्तार को और गति देने के लिए युवाओं की सबसे अधिक भूमिका होने की बात कही. प्रतिकुलपति अंगद तिवारी ने कहा कि आत्मविश्वास ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है. अभिभावक अपने बच्चों के सपनों पर विश्वास करें और सहयोग दें.रैंप वॉक और बैंड पर झूमा ऑडिटोरियम
इसके बाद छात्र-छात्राओं ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से इस कार्यक्रम में इंद्रधनुषी छटा बिखेरी. उदय एंड ग्रुप ने राधाकृष्ण समूह नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. अमन एंड ग्रुप ने भी मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत किया. इसके बाद रैंप वॉक और बैंड बैरागी की बैंड प्रस्तुति पर ऑडिटोरियम में उपस्थित सभी विद्यार्थी व दर्शक झूम उठे. इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रबंधन बोर्ड के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) एसएस रजी, कुलपति प्रो. (डॉ.) ईश्वरन अय्यर के संदेश भी वीडियो के माध्यम से सुनाये गये. समारोह के आरंभिक चरण में सीनियर छात्र-छात्राओं ने अतिथियों व नव नामांकित छात्र-छात्राओं के स्वागत में समूह नृत्य प्रस्तुत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

