Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार हुई बारिश के कारण सब्जियों की खेती पर प्रतिकूल असर पड़ा है. सब्जियों की पैदावार घट गयी है और क्वालिटी भी खराब हुई है. कई प्रखंडों के किसानों के खेतों में लगी फसल भारी बारिश की वजह से बर्बाद हो गयी है. बैगन, टमाटर, भिंडी, बरबटी, झींगा, खीरा आदि सब्जियों के पौधे लगातार बारिश की वजह से सड़ जा रहे हैं. इस कारण किसान काफी चिंतित हैं. पैदावार घटने की वजह से डेली मार्केट में लोकल सब्जी आनी बंद हो गयी है. जिस वजह से सब्जियों के दाम भी बढ़ गये हैं. जिले में जून से सितंबर माह तक जितनी पैदावार होती थी, उसका करीब 5 से 10 फीसदी ही पैदावार हो पायी है. सब्जियों में सबसे ज्यादा खेती भिंडी, नेनुआ, करैला, झिंगा और मूली की होती है. फूलगोभी और बंधगोभी की भी अच्छी पैदावार होती है. करीब 20 टन तक पैदावार होती है, जिसका 5 फीसदी ही पैदावार हो पायी है. खीरा, लौकी करीब 60 क्विंटल की जगह सिर्फ 20 क्विंटल ही, नेनुआ 100 क्विंटल की जगह करीब 30 क्विंटल, भिंडी 120 क्विंटल की जगह सिर्फ 30 से 40 क्विंटल ही पैदावार हुई है. मूली की पैदावार 100 क्विंटल की जगह सिर्फ 30 से 40 क्विंटल ही हो पायी है.क्या कहता है विभाग
सब्जियों की पैदावार पर बारिश का प्रतिकूल असर जरूर पड़ा है. इसको लेकर किसानों को वैकल्पिक इंतजाम करने को कहा गया है. बारिश कम होने से कुछ लाभ होगा. अभी बारिश के जाने का इंतजार हो रहा है.अनिमा लकड़ा, जिला उद्यान पदाधिकारी
बारिश ने हालत खराब कर दी. सब्जियां बर्बाद हो रही है. 5 फीसदी ही सब्जियां लग पायी है. हमारी मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ी है और किसान परेशान हैं.राजेश रंजन, एफपीओ, मृग्यमB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

