सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की शिनाख्त में जुटी
Jamshedpur News :
साकची थानांतर्गत साकची बाजार के संजय मार्केट में दुकान लगाने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद लाठी-डंडे और चापड़ लेकर युवकों की टोली पहुंची. यह देख संजय मार्केट में अफरा-तफरी मच गयी. अचानक से युवकों ने मिलकर मोबाइल दुकानदार नीतिन श्रीवास और उसके साथ अमृतपाल सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया. हमला के बाद दोनों मौके से जान बचा कर साकची थाना पहुंचे और शिकायत की. इसके बाद साकची पुलिस मौके पर पहुंची. नीतिन श्रीवास ने संजय मार्केट के दुकानदार रवि सिंह, उसके कर्मचारी राज और दर्जनों अज्ञात पर जानलेवा हमला का आरोप लगाया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस मारपीट करने वाले लड़कों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है. घटना शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे की है. हमला में नीतिन श्रीवास और उसके साथी अमृतपाल सिंह को सिर में गंभीर चोट लगी है. पुलिस ने हमला करने वाले एक युवक राज सिंह को हिरासत में लिया है.घटना के संबंध में मोबाइल दुकानदार नीतिन श्रीवास ने बताया कि संजय मार्केट में उसका मोबाइल का दुकान है. विजयादशमी को मेन रोड में मोबाइल दुकान लगाने को लेकर संजय मार्केट के ही दुकानदार राज सिंह के स्टाफ रवि सिंह नशे की हालत में बार-बार गाली और गोली मारने की धमकी दे रहा था. जब उसने उसका विरोध किया, तो वे लोग गाली-गलौज करने लगे. लेकिन बाद में मामला शांत हो गया. शुक्रवार की दोपहर को राज सिंह, रवि और दर्जनों युवक उनके दुकान पर अचानक आये और चापड़ और लाठी डंडा से हमला कर दिया. कुछ दुकानदारों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन युवकों के गुस्से को देख दुकानदार पीछे हट गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

