एमडी ऑनलाइन के दौरान कर्मियों ने की शिकायत, नरेंद्रन ने दिये जांच के आदेश
Jamshedpur News :
टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन ने कहा कि सेफ्टी को लेकर होने वाली शिकायत ही कंपनी की ताकत है. कोई इसको कमजोर करेगा, तो उसको बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. श्री नरेंद्रन एक अक्तूबर को एमडी ऑनलाइन को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान टाटा स्टील मेरामंडली के कर्मचारी एसके पुजारी ने एमडी से शिकायत करते हुए कहा कि उनके विभागीय बॉस उनको मानसिक तौर पर प्रताड़ित इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने सेफ्टी की हो रही अनदेखी की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी. इसको लेकर डिग्रेड भी किया गया है. इस पर एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन भड़क गये और तत्काल मामले की जांच करने का आदेश दिया. उन्होंने इसके लिए कंपनी के दो वीपी राजीव मंगल और उत्तम सिंह को इसकी जिम्मेदारी दी. वहीं, इस काम में सहयोग के लिए पीइओ को भी निर्देशित किया कि पूरे मामले की जानकारी लेकर जरूरी कदम उठाये. कंपनी की ताकत सेफ्टी को लेकर सुरक्षा के संबंध में मिलने वाली सूचनाएं ही है. इसके साथ किसी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. टाटा स्टील के गम्हरिया प्लांट के कर्मचारी सौरभ पात्रा ने कहा कि वे एक साल से स्थायी तौर पर कंपनी में काम कर रहे हैं, लेकिन उनको कंपनी प्रदत्त क्वार्टर नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि टीएमएच में उनके माता पिता का इलाज कराने जाना होता है, इसलिए क्वार्टर जरूरी है. इस मामले की जांच करने के लिए वीपी सीएस और चीफ जुबिन पालिया से मुलाकात करने को कहा गया.टाटा वर्कर्स यूनियन और मैनेजमेंट ने इपीएस 95 को लेकर की गयी कार्रवाई प्रशंसनीय
टाटा स्टील के एमडी ने इपीएस 95 को लेकर हुई कार्रवाई की पूरी जानकारी एमडी ऑनलाइन में ली. उनको बताया गया कि टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु ने अपनी टीम के साथ नयी दिल्ली से लेकर जमशेदपुर तक लगातार काम किया. मैनेजमेंट के अधिकारी भी साथ रहे. इस कारण अब लोगों को इपीएस 95 का लाभ मिलेगा. एमडी ने इस कार्य के लिए यूनियन नेतृत्व की सराहना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

