जमशेदपुर. पंजाब की टीम ने कीनन स्टेडियम में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के चार दिवसीय मुकाबले में मेजबान झारखंड पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. खेल के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक झारखंड की टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 265 रन बना लिए है. आर्यन हुड्डा 99 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, विशेष दत्ता 44 व कौनैन अंसारी 79 रनों का योगदान दिया. पंजाब के लिए इमनजोत सिंह चहल ने तीन व हसराज ने दो विकेट लिये. इससे पहले पंजाब की टीम ने अपनी पहली पारी में दस विकेट पर 494 रन बनाए थे. झारखंड की टीम अभी भी पंजाब की पहली पारी से 229 रन पीछे है. बुधवार को खेल का अंतिम दिन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

