जमशेदपुर. झारखंड और पंजाब के बीच कीनन स्टेडियम में खेला गया कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी का चार दिवसीय मैच ड्रॉ रहा. पहली पारी में पंजाब की टीम ने 227 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. पंजाब की टीम को दस व झारखंड को पांच अंक मिले. मैच के अंतिम दिन पंजाब की पहली पारी 494 रन के जवाब में झारखंड की पहली पारी 267 रन पर सिमट गयी. झारखंड को इस तरह फॉलोऑन का आमना करना पड़ा. फॉलोऑन के बाद दूसरी पारी में झारखंड की टीम ने बिना विकेट गंवाये पांच रन बनाए. इसके बाद अंपायर ने मैच ड्रॉ की घोषणा कर दी. झारखंड का अगला मैच दो नवंबर से वडोदरा में बड़ौदा से होगा. संक्षिप्त स्कोर पंजाब पहली पारी 449, झारखंड पहली पारी 267, झारखंड दूसरी पारी 5/0.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

