21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैम @ स्ट्रीट में शहरवासियों ने वोट करने का लिया संकल्प

JAM @ STREET : टाटा स्टील यूआइएसएल, टाटा स्टील और टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से रविवार को बिष्टुपुर में इस सीजन का पहला जैम @ स्ट्रीट का आयोजन किया गया.

जमशेदपुर. टाटा स्टील यूआइएसएल, टाटा स्टील और टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से रविवार को बिष्टुपुर में इस सीजन का पहला जैम @ स्ट्रीट का आयोजन किया गया. इसमें हर आयु वर्ग के लोगों का जोश हाई रहा. शहर के युवा, बुजुर्ग और बच्चों ने बिष्टुपुर में लगभग तीन घंटे तक जमकर मस्ती की. इस बार जैम स्ट्रीट की खासियत रही कि लोग नये-नये खेलकूद का आनंद लेते हुए दिखे. इसके अलावा हर ओर चुनावी रंग भी दिखा. लोगों ने वोट कराने का संकल्प लिया. इस सीजन का पहला जैम स्ट्रीट होने के कारण बड़ी संख्या में लोग इस आयोजन में पहुंचे. आयोजकों के अनुसार, लगभग 13 हजार लोग जैम स्ट्रीट में शामिल हुए. बिष्टुपुर थाना से लेकर खादी भंडार तक का माहौल पूरी तरह से उत्सव की तरह दिख रहा था. इन सबके बीच युवाओं की भागीदारी गौर करनेवाली थी, जो गीत-संगीत के बीच मस्ती का पूरा पैकेज लेकर जैम स्ट्रीट में धमाल मचाने पहुंचे थे. लाइफ @ जमशेदपुर की रिपोर्ट. युवाओं ने स्केटिंग, बॉक्सिंग व बैडमिंटन में आजमाये हाथ जैम @ स्ट्रीट में शहरवासियों के लिए विभिन्न खेलकूद का डेमोस्ट्रेशन किया गया. जैम स्ट्रीट में पहुंचे लोगों को खेलकूद में भाग लेने का मौका भी दिया गया. लोगों ने बैडमिंटनन, बास्केटबॉल, कराटे, बॉक्सिंग व मिक्स मार्शल आर्ट में जमकर हाथ आजमाये. वहीं, युवा व बच्चों ने एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा लिया. बच्चों के लिए क्लाइंबिंग वॉल भी लगाये गये थे. इसके अलावा जमशेदपुर रोलर स्केटिंग के प्रशिक्षुओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका मन मोह लिया. संगीत के धुन पर थिरके शहरवासी जैम @ स्ट्रीट में लगभग नौ स्थानों पर अलग-अलग म्यूजिकल ग्रुप ने अपना लाइव परफॉर्मेंस दिया. अरजू बैंड व इंटरटेनमेंट ग्रुप की प्रस्तुति ने लोगों को अपना दीवाना बनाया. वहीं, लाइव कंन्सर्ट की थीम पर युवाओं के लिए म्यूजिकल ग्रुप ने नये और पुराने गाने का फ्यूजन प्रस्तुत करते हुए उन्हें थिरकने पर मजबूर किया. इसके साथ युवाओं की अपनी-अपनी टोली गिटार लेकर झूमती दिखी. पेंटरों ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि इस जैम स्ट्रीट में एक ओर जहां मस्ती दिखी, वहीं दूसरी ओर शहर के कलाकारों ने अपनी कला के जरिये अपने चहेते रतन टाटा को अपनी-अपनी कला के जरिये श्रद्धांजलि दी. स्ट्रीट पेंटिंग, ऑयल पेंटिंग व फाइन आर्ट के जरिये सबने अपने-अपने अंदाज में रतन टाटा का चित्र व आकृति बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जैम स्ट्रीट में सात से अधिक पेंटिंग के कॉर्नर लगाये गये थे. इसमें अलग-अलग कलाकारों ने अलग-अलग तरह की पेंटिंग बनायी. ऑयल पेंटिंग, स्ट्रीट पेंटिंग और स्केच पेंटिंग की अलग-अलग प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी. वहीं, कई लोगों ने स्केच पेंटिंग में अपने हाथ आजमाये. स्कूली छात्रों ने भी अपने सपने को कैनवास पर उकेरने की कोशिश की. इसके अलावा फाइनल आर्ट को भी जैम स्ट्रीट में काफी प्रमोट किया गया. फिट इंडिया का संकल्प लिया जैम स्ट्रीट में शरीक होने वाले लोग अपनी फिटनेस के प्रति काफी जागरूक दिखे. कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने फिट इंडिया का संकल्प लिया. जैम स्ट्रीट में विभिन्न संस्थाओं ने फ्री-मेडकिल चेकअप कैंप लगाया था. इसमें हर आयु वर्ग के लोगों ने अपना बीपी, शुगर व वेट चेक कराया. इसके साथ जुंबा और योगा को प्रमोट करने के लिए भी अलग से स्टॉल लगाये गये थे. इन दो स्टॉलों पर महिलाओं की काफी भीड़ दिखी. महिलाओं ने जुंबा व योग के बारे में पूरी जानकारी ली. इसके अलावा कई जिम ट्रेनरों ने मुफ्त में युवाओं को विभिन्न व्यायाम का डेमॉन्सट्रेशन दिया. देसी व कांटिनेंटल व्यंजन के लगे थे स्टॉल जैम @ स्ट्रीट में खाने-पीने के भी कई स्टॉल लगाये गये थे. डोसा, गोलगप्पा, उत्तपम, इडली, कचौरी सब्जी, हेल्थ ड्रिंक्स, फल, सैंडविच, केक, पैस्ट्री और हरे लजीज व्यंजन (ग्रीन स्मूदीज) आदि के स्टाॅल थे. इसके साथ कई घरेलू महिलाओं ने आलू पराठा, सत्तू पूरी व अन्य देसी डिश के स्टॉल लगाकर लोगों को स्वादिष्ट देसी व्यंजन परोसे. इसके अलावा कई मॉर्निंग वॉक करने वाले समूहों ने हेल्दी ड्रिंक के भी स्टॉल लगाये थे, जिसका आनंद युवाओं ने भी लिया. 13 हजार लोगों ने लिया मतदान करने का संकल्प जैम@स्ट्रीट में पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. कनेक्टिंग वोटर्स थ्रो जैम@स्ट्रीट और वोट करेगा ईस्ट सिंहभूम की थीम पर आयोजित इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए जैम स्ट्रीट में पहुंचे लोग काफी उत्साहित दिखे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने लगभग 13 हजार की संख्या में पहुंचे शहरवासियों को मतदान की शपथ दिलायी. लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने लोक नृत्य व लोक कलाकारों का सहारा लिया और विभिन्न गीतों के जरिये लोगों को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जिले के सभी युवाओं से अपील की कि वे अपने मतदान के अधिकार के महत्व को समझते हुए आगामी विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. मौके पर गीत व स्लोगन के जरिये शहरवासियों को लोकतंत्र की मजबूती के प्रति अपने कर्तव्य की भावना पैदा की और उन्हें मतदान के माध्यम से देश के विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर जिला प्रशासन की ओर मतदान को बढ़ावा देने के लिए सेल्फी कॉर्नर भी बनाया गया था. कई युवाओं ने अनन्य मित्तल के साथ सेल्फी ली और वोट करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें