कई ने रॉन्ग साइड या रास्ता बदल कर अपने गंतव्य को गये
देर रात को भी बेतरतीब ढंग से भारी वाहनों का होता है परिचालन
Jamshedpur News :
बर्मामाइंस थानांतर्गत सुनसुनिया गेट के पास बेतरतीब ढंग से वाहनों के खड़े रहने के कारण रविवार की सुबह जाम की स्थित उत्पन्न हो गयी. जाम लगने के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई लोग रॉन्ग साइड से गाड़ी लेकर गये, तो कई ने रास्ता बदल लिया. जाम की वजह से सुबह-सुबह ट्रेन पकड़ने जाने वाले यात्रियों और ड्यूटी जाने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों की ट्रेन भी छूट गयी. जाम की जानकारी मिलने के बाद पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और गाड़ियों को बारी-बारी से पार कराया. इस दौरान रविवार की सुबह पांच बजे से साढ़े छह बजे तक सुनसुनिया गेट से बर्मामाइंस गोलचक्कर तक जाम की स्थिति बनी रही. लोगाें का कहना है कि ऐसी स्थिति आमतौर पर हर दिन देखने को मिलती है. भारी वाहन दो लाइन में सड़क पर ही खड़े कर दिये जाते हैं, जिसे देखने वाला कोई नहीं होता.देर रात को भी छोटे वाहनों का चलना मुश्किल
देर रात को अगर आप आरडी टाटा गोलचक्कर से बर्मामाइंस की ओर जा रहे हैं, तो आपका जाम में फंसना तय है. क्यों कि उस मार्ग पर जल्दी जाने की होड़ में भारी वाहनों को चालक दो-तीन लाइन में खड़ा कर देते हैं. जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. करीब-करीब हर दिन ऐसी की स्थिति रहती है. छोटे वाहन चालक या तो रॉन्ग साइड से गाड़ी लेकर बर्मामाइंस की ओर जाते हैं या फिर दूसरे रास्ते से उन्हें जाना पड़ता है. ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

