Jamshedpur News :
बीएसएनएल वेंडर एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार को गोलमुरी स्थित बीएसएनएल कार्यालय पर वेंडरों ने धरना-प्रदर्शन किया. अध्यक्ष बबलू झा के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में जिला कांग्रेस के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर भी शामिल हुए. वेंडरों ने आरोप लगाया कि बिना सूचना कमीशन का हिस्सा काटा जा रहा है. एसएलए के नाम पर मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है, ओटीटी सेवा बंद होने के बावजूद वेबसाइट पर उसका प्रचार जारी है और तकनीकी खामियों से राजस्व हानि हो रही है. उन्होंने अकाउंट्स ऑफिसर संतोष कुमार के तबादले और जीएसटी भुगतान समय पर करने की भी मांग की. मुख्य महाप्रबंधक धरना स्थल पर पहुंचे और सभी समस्याओं को सुनते हुए दो दिनों में समाधान का आश्वासन दिया. वेंडरों ने चेतावनी दी कि यदि दुर्गा पूजा से पहले मांगें पूरी नहीं हुईं तो इंटरनेट सेवा ठप कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

